Lyricalworldbox

ओ सनम O Sanam Lyrics in Hindi – Kumar Sanu | Sapna Ratwa

ओ सनम O Sanam Lyrics in Hindi – Kumar Sanu | Sapna Ratwa


Song Title: O Sanam
Singers: Kumar Sanu, Sapna Ratwa
Lyrics: Anand Mishra
Music: Anand Mishra
Music Company: Natraj Music.

O Sanam Lyrics

हम्म…. हम्म…..
 

ठंडी ठंडी हवाओं ने कहा है
रंगी रंगी फिजाओं को पता है
ओ सनम तुमसे प्यार हो गया है
ओ सनम हाँ हाँ तुमसे प्यार हो गया है

ठंडी ठंडी हवाओं ने कहा है
रंगी रंगी फिजाओं को पता है
ओ सनम तुमसे प्यार हो गया है
ओ सनम हाँ हाँ तुमसे प्यार हो गया है

लगी दिल्लगी ये दिल की लगी है
बड़ी खुबसूरत अब ज़िन्दगी है
लगी दिल्लगी ये दिल की लगी है
बड़ी खुबसूरत अब ज़िन्दगी है

ओ पाकर तुम्हें आज हमदम
जमीं मिल गयी आसमा मिल गया है
मुकम्मल ये सारा जहाँ मिल गया है
हो कहती है ये दिल की धड़कन
ऐसा तो पहली बार हो गया है

ओ सनम तुमसे प्यार हो गया है
ओ सनम तुमसे प्यार हो गया है

दिल जो तुम्ही पे कुर्बान कर दूँ
तुम्हारे हवाले अरमान कर दूँ
हो जी भर के जी लूँ जरा सा

कोई ख्वाइशें न कोई इल्तजा है
दुआओं में सब कुछ हमें मिल गया है
ओ रब जैसा तुम पे यकीं है


 
रब जाने ऐसा क्यूँ यार हो रहा है

ओ सनम तुमसे प्यार हो गया है
ओ सनम तुमसे प्यार हो गया है


O Sanam YouTube Video

Post a Comment

0 Comments